#NewCovidCasesDelhi #DelhiRport10,665CovidCases #DelhiCorona
Delhi में corona की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को राजधानी में 10,665 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं आठ लोगों की मौत हो गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की बात करें तो यह संख्या 23,307 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सकारात्मकता दर 11.08 फीसदी हो चुकी है।